सीवान में फाइनेंस कंपनी के स्टाफ को गोली मार कर 18 हजार रुपये की लूट
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में एकबार फिर बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े एक फाइनेंस कम्पनी के स्टाफ को गोली मार कर रुपयों से भरे बैग को छीन फरार हो गये. घटना चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के सिसवन-रघुनाथपुर रोड स्थित मोबारकपुर के पास घटी.
बताया जाता है कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के स्टाफ ब्रजेश कुमार मांझी मंगलवार को चैनपुर से बैंक का रुपया कलेक्शन कर बाइक से रघुनाथपुर जा रहा था. इसी दौरान एक अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवर टेक कर उसकी बाइक को धक्का मार गिरा दिया और फिर उसे गोली मार कर उसके पास से रुपयों की बाग़ छीन कर फरार हो गये. गोली लगने से ब्रजेश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ब्रजेश कुमार मांझी छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नथुआ गाँव निवासी बताया जा रहा है जो उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में सीओ के पद पर काम करता है.
वहीं घटना के बाद से चैनपुर ओपी और सिसवन पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है और जगह जगह छापेमारी की जा रही है. लुटी गयी बैग में 18 हजार नकद रूपये बताये जा रहे हैं.
Comments are closed.