सीवान : चार दिनों से बीमार बैंककर्मी की मौत
सीवान से बड़ी खबर है. जहां कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच गुरुवार को एक बैंक कर्मी की मौत हो गई. वहीं मौत के बाद मृतक के परिजन उसकी कोरोना जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के खुरमाबाद निवासी और एसबीआई मेन ब्रांच में कार्यरत बैंक कर्मी पिछले चार रोज से बीमार चल रहा था. जिसका घर पर ही इलाज चल रहा था. गुरुवार की शाम उसे अत्यधिक ज्वर होने के बाद परिजन उसे शहर के पकड़ी मोड़ स्थित एक डॉक्टर की क्लिनिक पर ले गए, जहां उसकी मृत्यु हो गयी. मृतक का एक भाई मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बताया जा रहा है.
वहीं मौत हो जाने के बाद परिजन उसके शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम एवं कोरोना टेस्ट किये जाने की मांग की. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने मृत इंसान को एडमिट नहीं किये जाने के प्रावधान का हवाला देकर शव को लेने से इनकार कर दिया. बैंककर्मी की मौत शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.