सीवान के मौलाना मजहरुल हक बस स्टैंड रोड में पसरा सन्नाटा, प्रशासन के विरोध में बंद रही दुकाने
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में गुरूवार को शहर के कचहरी रेलवे स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हुए प्रशासन और पब्लिक के बीच मुठभेड़ का असर शुक्रवार को देखने को मिला. घटना के विरोध में शुक्रवार को सभी दुकाने बंद रहीं और पुरे बाजार में मातमी सन्नाटा पसरा रहा.
बता दें कि घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेवार मानते हुए शुक्रवार को व्यवसायियों ने अपनी दुकाने बंद करने का ऐलान किया और शुक्रवार को एक भी दुकान नहीं खुली. गौरतलब है कि सीवान शहर में रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए नगर परिषद के प्रस्ताव पर जिला प्रशासन ने गुरूवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोड़ से लेकर मौलाना मजहरुल हक़ बस स्टैंड व कचहरी रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लोगों के घर और दुकाने तोड़ने का काम शुरू किया. इस दौरान कुछ लोगों द्वारा विरोध किये जाने पर कर्मियों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार का डाली जिसके बाद जनाक्रोश भड़क उठा और लोगों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम पर हमला बोल दिया. जिसमे सदर सीओ और एसडीओ सहित चार पुलिस कर्मी चोटिल हो गये. जिसके बाद पुलिस ने वहां गोलियां चलाने के साथ लोगों को टारगेट कर उनकी जमकर पिटाई कर डाली और युवतियां व महिलाओं समेत 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिनमे आठ महिलाएं और 12 पुरुष शामिल हैं.
वहीं सूत्रों की माने तो मामले में पुलिस ने करीब 100 लोगों को नामजद और 300 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं गुरूवार को गिरफ्तार किये गये सभी लोगों को जेल भेज दिया गया. उधर इलाके के व्यवसायियों का आरोप है कि कुछ खास लोगों के इशारे पर पुलिस और प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. जिससे नाराज व्यवसायियों ने शुक्रवार को अपनी सभी दुकाने बंद रखी. वहीं शुक्रवार को भी प्रशासन ने अपना अभियान जारी रखते हुए अस्पताल रोड से अतिक्रमण को हटाया.
Comments are closed.