Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा पंचायत समिति की सातवीं बैठक आयोजित, अनुपस्थित विद्युत विभाग के जेई पर शो-कॉज

सीवान के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख रजिया बेगम की अध्यक्षता में तथा अंचलाधिकारी प्रभात कुमार की उपस्थिति में पंचायत समिति की सातवीं बैठक आयोजित हुई.

इस दौरान पूर्व की बैठक की संपुष्टि, पंचायत समिति द्वारा कराई जाने वाली कार्यो की समीक्षा के उपरांत 15वीं वित्त आयोग, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, पीडीएस दुकानों के माध्यम से कोरोना काल मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत मिलने वाले मुफ्त खाद्यान्न, जल-जमाव, सेनिटाइजेशन समेत विकास परक मुद्दों पर चर्चा की गई. चर्चा के क्रम में अरण्डा बीडीसी प्रतिनिधि आबिद राज द्वारा डीलरों द्वारा अरहर दाल के वितरण में कोताही का आरोप लगाया गया. वहीं उसरी के बीडीसी सुशीला देवी द्वारा ऐसे परिवार जिनका किसी भी प्रकार का कोई राशनकार्ड नही है के वितरण में डीलर की मनमानी और बीडीसी के अनुशंसा पर डीलर द्वारा अनाज नही देने की बात उठाई.

इस संबंध में एमओ राकेश रंजन ने बताया कि आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत मिलने वाले मुफ्त खाद्यान्न के वितरण के लिये प्रत्येक पंचायत के एक लक्षित वितरण प्रणाली के दुकान को नोडल सेंटर बनाया गया है. इसके तहत क्वारेन्टाइन सेंटर में रहे प्रवासी जिनका किसी प्रकार का कोई राशनकार्ड नही है, फंसे हुये मजदूरों, तथा रियायती अनाज के कार्ड से वंचित गरीब परिवार को परिवार के सदस्यों के आधारकार्ड के आधार पर मुफ्त खाद्यान्न देना है. चूंकि कुल आवंटन का 10 फीसदी अनाज ही इस मद में आवंटित है, इसलिये पहले क्वारेन्टाइन वाले परिवार, फंसे हुये मजदूरों को प्राथमिकता देने है. वहीं अरहर दाल के वितरण में कोताही पर एमओ ने जांच कर संबंधित डीलर पर यथोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

वहीं 2 पंचायत समिति सहुली के मनबोध साह, 3 तेलकथू तथा 8 लहेजी विनय प्रकाश ने विगत चार वर्षों में अब तक पंचायत समिति की तरफ से कोई भी कार्य नही होने का मुद्दा उठाया. बैठक के दौरान तेलकथू मुखिया राजेश ठाकुर द्वारा तेलकथू के हेल्थ सब सेंटर को चालू करने, टरीला में बच्चु यादव के घर से महावीर मंदिर तक बिजली के जर्जर तार बदलने वहा नये ट्रांसफार्मर लगाने, पठान टोली बड़ी पुल के पश्चिम तरफ से मदरसा तक खाड़ी की सफाई तथा अतिक्रमण का मुद्दा उठाया गया. जिसपर संबंधित अधिकारियों द्वारा जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया.

वहीं लहेजी बीडीसी विनय प्रकाश द्वारा मंदरौली गांव में गणेश मांझी, मुंशी महतो व दीनानाथ महतो द्वारा सड़क अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. जिसपर सीओ द्वारा जल्द करवाई का आश्वासन दिया गया. वहीं अनेक पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जल-जमाव, बिजली की समस्या, आहार-पाइन व खाड़ी की सफाई, जल-जमाव वाले क्षेत्रों में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव तथा गांव की गलियों, सड़को, व्यपारिक प्रतिष्ठानों, बाजार व व्यवसायिक परिसर को सेनेटाइज कराने का मुद्दा भी उठाया गया. जिस पर संबंधित अधिकारियों ने यथाशीघ्र कार्य का आश्वासन दिया गया.

बैठक के दौरान बिजली विभाग से किसी अधिकारी अथवा प्रतिनिधि के उपस्थित नही होने पर जेई के विरुद्ध शो-कॉज निकालने की बात की गई. मौके पर जेएसएस सह प्रभारी बीएओ अभय मिश्र, हेल्थ मैनेजर पुष्पा, लेडी सुपरवाइजर फिरदौस फातिमा, विजयलक्ष्मी, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि समेत सभी विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि, प्रखंड प्रधान सहायक अखिलेश्वर मिश्र, प्रखंड नाजिर, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.