सीवान : हसनपुरा में सात प्रवासियों की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव, सहमे ग्रामीण
सीवान से बड़ी खबर है, जहां हसनपुरा प्रखंड में सात प्रवासियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है. इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो चला है और सभी ग्रामीण सहम गए हैं.
बता दें कि हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा के परिसर में सिविल सर्जन सीवान के आदेश पर विगत एक जुलाई को कैम्प आयोजित कर होम क्वारेंटाइन में रह रहे 76 पैसेंजरों का प्रथम कोरोना जांच सैंपल कलेक्शन किया गया था. जिसका पटना स्थित राजेन्द्र मेडिकल एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट टेस्टिंग सेंटर में जांच किया गया. जांच में गुरुवार शाम को आये 76 में से सात पैसेंजर का फर्स्ट नासोफेरेंगीएल टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. हसनपुरा में सात लोगो के कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही स्थानीय प्रशासन समेत जिला प्रशासन सजग हो गया है.
इस संबंध में बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के लालनचक के एक, अरण्डा के तीन, मन्द्रपाली एक तथा हसनपुरा के दो समेत कुल सात पैसेंजरों का फर्स्ट स्वैब टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. जिला से आई मेडिकल टीम द्वारा इन सातों पैसेंजरों को शुक्रवार को जिला हेल्थ क्वारेंटाइन सेंटर ले जाया गया है. वहींपरिजनों के ट्रेकिंग व सीलिंग के संदर्भ में पूछे जाने पर बीडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उधर, होम क्वारेंटाइन में रह रहे लोगो का फर्स्ट सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर क्षेत्र के लोगो मे संसय की स्थिति बनी हुई है. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.