सीवान : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने पारा विधिक स्वयंसेवकों को दिया प्रशिक्षण

सीवान में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन में सचिव एन के प्रियदर्शी की अध्यक्षता में विधिक स्वयंसेवकों की एक बैठक आहूत की गई. बैठक में अगले माह 10 जुलाई 2021 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया. साथ ही साथ सचिव एनके प्रियदर्शी ने पारा विधिक स्वयंसेवको को प्रशिक्षित किया और लोक अदालत की कार्यशैली के संबंध में बताया. वहीं उन्हें लोक अदालत के संबंध में बैनर, साहित्य तथा पोस्टर भी प्रदान किया गया.

स्वयंसेवकों को बताया गया कि वे आम जनो को कोरोना के संबंध में भी जागरूक करे और संक्रमण से बचने के बारे में लोगो को बतावे. 10 बजे से सचिव महोदय ने ब्यवहार न्यायालय के सारे कार्यालय लिपिकों के साथ बैठक किया. कार्यालय लिपिकों को निर्देशित किया गया कि सुलहनिय वादों को चिंहित कर दोनों पक्षो को सूचित किया जाय और नोटिस भी भेजी जाए. 11 बजे से सचिव की अध्यक्षता में स्थानीय प्रसाशनिक अधिकारियों की बैठक हुई.
इस बैठक में श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद,एस डी ओ दूरभाष तथा माप तौल निरीक्षक उपास्थि हुए. सचिव ने उपस्थित पदधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा वाद निष्पादन करने का आग्रह किया. अंत मे 01.30 बजे दिन में जिला जज अजित कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक की गई. वहीं उन्होंने बैंको के प्रमुखों के साथ भी एक बैठक की. बैठक में उपस्थित एडीजे प्रथम अखिलेश कुमार झा और सचिव डीएलएसए एनके प्रियदर्शी ने बीमा कंपनियों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा मोटर वाहन वाद का निष्पादन करे.
बैठक में न्यू इंडिया अस्सुरेंस के अधिवक्ता इरशाद अहमद, ओरिएण्टल तथा नेशनल इन्शुरन्स के राजीव रंजन राजू, मुन्ना शर्मा, जय शंकर सिंह, रजनी रंजन त्रिवेदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर्मी रंजीत कुमार, बलवंत सिंह, सुनीति कुमारी, अतुल कुमार, जय प्रकाश प्रसाद, रंजय कुमार, राम बाबू तथा अमरेश कुमार उपस्थित थे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.