Abhi Bharat

सीवान : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनी जयंती

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में मंगलवार को लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल 142 वीं जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर पटेल चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर विभिन्न राजनितिक दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा माल्यार्पण किया गया.

वहीं भाजपा विधायक ब्यासदेव प्रसाद ने उनके चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उनके बताये हुए रास्ते पर चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि पटेल जी के बताये हुए रास्ते पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वहीं पूर्व मंत्री सह राजद के वरीय नेता अवध बिहारी चौधरी ने पुष्प माला अर्पित कर कहा कि पेटल जी ने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का कार्य किया. उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि सभी लोग उनके बताये हुए रास्ते पर चले. इसी से गांव व समाज का भला व विकास सम्भव है. इस अवसर पर विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, सीवान जिला परिषद की अध्यक्षा संगीता देवी, भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पूर्व नगर परिषद् सभापति बबलू चौहान, मनोरंजन सिंह, मुर्तुजा अली कैसर, नंदलाल राम, लोजपा के प्रदेश महासचिव मुजफ्फर इमाम, राहुल चौधरी, शम्भु प्रसाद, विनोद पटेल, पप्पू पटेल, धर्मेन्द्र चौधरी, संजय पटेल व ललन सिंह के अलावे कई लोगों ने माल्यार्पण किया.

वहीं शहर के विद्या भवन महिला महाविद्यालय में भी लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन करते हुए उन्हें याद और नमन किया गया. महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर पूजा कुमारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई, साथ ही साथ छात्राओं द्वारा वाद विवाद ,भाषण और लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

You might also like

Comments are closed.