Abhi Bharat

सीवान : सहुली में 75 पैसेंजर्स की कोविड-19 जांच के लिए हुआ सैम्पल कलेक्शन

सीवान में हसनपुरा प्रखण्ड के सहुली पंचायत स्थित कृषि भवन के परिसर में बने आईसोलेशन कम टेस्टिंग सेंटर में मंगलवार को सिविल सर्जन सीवान के निर्देश पर कैम्प लगा 75 पैसेंजर्स का कोविड 19 जांच के लिये सैम्पल कलेक्शन किया गया. सैम्पल कलेक्शन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हसनपुरा डॉ अभय कुमार तथा हैल्थ मैनेजर पुष्पा की देखरेख में सम्पन्न हुआ.

इस दौरान डॉ अभय कुमार ने बताया कि अन्य प्रदेशों से आये प्रवासी मजदूर जो होम कवारेंटाइन में रह रहे थे, का सैम्पल लेकर जांच के लिए सीवान भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट दो से तीन दिन में आ जाएगी. यह जांच सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए किया गया. वहीं टेस्टिंग सेंटर पर सैंपलिंग में विलम्ब पर कुछ पैसेंजरों ने हंगामा कर दिया. जिससे सैम्पल कलेक्शन का कार्य कुछ देर के लिए बाधित हो गया. हंगामा की सूचना मिलते ही सीओ प्रभात कुमार द्वारा टेस्टिंग सेंटर पर पहुच हंगामा कर रहे लोगो को समझा-बुझा कर शांत कराया और टेस्टिंग को पुनः प्रारम्भ कराया गया. इस बीच सैम्पल कलेक्शन में देरी के कारण कुछ पैसेंजर बिना सैम्पल दिये ही घर वापस लौट गये, जिन्हें दूरभाष के माध्यम से बुलाकर पुनः सेंपलिंग कराया गया.

मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी बड़हरिया डॉ अनिल कुमार सिंह, केयर इंडिया सीवान के कृति धमीजा, लैब टेक्नीशियन कृष्ण मोहन, प्रवीण कुमार, बीएमई किरण कुमारी, केयर इंडिया के प्रखण्ड समन्वयक मनीष कुमार व बृजेन्द्र सिंह समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहें. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.