सीवान : दीपावली और छठ पूजा को लेकर सदर एसडीओ ने की शांति-समिति की बैठक
सीवान में गुरुवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में शांति समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने की. बैठक में मुख्य रूप से दीपावली और छठ के सफल आयोजन पर विचार विमर्श किया गया.
समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार छठ पूजा में अत्यंत भीड़ होने की संभावना है, अत्यधिक भीड़ की संभावना को नियंत्रित करने के लिए सारे घाटों का भौतिक रूप से निरीक्षण करना अति आवश्यक है, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके, सदस्यों ने सलाह दिया कि शिव प्रसाद घाट,अग्रवाल घाट और पुलवा घाट पर विशेष व्यवस्था करने की आवश्यकता है. वहां बैरिकेडिंग भी किया जा सकता है, साथ ही साथ यह भी तय किया गया कि दिवाली के बाद सारे घाटों का भौतिक निरीक्षण किया जाए.
सभा अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों से आग्रह किया कि हिंदुओं के आस्था और श्रद्धा का पर्व है जिस पर सारे लोगों का सहयोग वांछित है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस अवसर पर एनडीआरएफ की टीम, सरकारी नाव, गोताखोर की व्यवस्था की गई है. सभाअध्यक्ष रामबाबू बैठा ने बताया कि 25 अक्टूबर को शांति समिति के सदस्यों के साथ सारे घाटों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा, साथ ही साथ उन्होंने आग्रह किया कि छठ घाट पर संध्या समय तथा प्रातः काल पटाखे का प्रयोग न किया जाए.
इस अवसर पर नगर थाना अध्यक्ष जय प्रकाश पंडित समेत शांति समिति के मुमताज अहमद, कैलाश प्रसाद, राजीव रंजन राजू, इंतखाब अहमद, श्रीनिवास यादव, प्रमिल कुमार गोप, फजल अली, दयानंद प्रसाद, राजन कुमार, सलीम सिद्दीकी, प्रो असरार अहमद, अभय कुमार सिन्हा, कृष्णा जी, मोहम्मद कलीम, उमैर फरीद, मोहम्मद इजहार, मुकेश कुमार,विजय कुमार सोनी एवं जन्मेजय कुमार उपस्थित थे. सभा के अंत में सभा अध्यक्ष राम बाबू बैठा ने शांति समिति के सदस्यों को बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया तथा दिवाली, छठ में विधि व्यवस्था तथा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का आग्रह भी किया. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.