Abhi Bharat

सीवान : सदर एसडीओ ने की शांति समिति की बैठक

सीवान में गुरुवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी राम बाबू बैठा ने अपने कक्ष में शांति समिती के सदस्यों की एक अहम बैठक बुलाई. जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी ने की.

इस बैठक में धार्मिक आयोजन के संबंध में सरकार के नए निर्देश पर विचार विमर्श किया गया. उक्त आदेश के अनुसार सरकार ने किसी भी प्रकार के धार्मिक या सामाजिक आयोजन के लिये जिलाधिकारी के विवेक पर छोड़ दिया है. जिलाधिकारी द्वारा परिस्थिति का आंकलन करने के बाद, कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल कूद का आयोजन किया जा सकता है, का आदेश दे भी सकते है ओर नही भी. बैठक में कुछ आखाड़ा के अनुज्ञप्तिधारियों ने महाबीरी पूजन का आयोजन करने का विचार रखा. इस संदर्भ में सभाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में केंद्रीय अखाड़ा समिति के साथ बैठक कर कोई सार्थक निर्णय लिया जाएगा.

बैठक में अपर अनुमंडल पदाधिकारी, नगर थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित, सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम, वरीय सदस्य रामावतार प्रसाद, शंकर प्रसाद, राजीव रंजन राजू, देवेंद्र गुप्ता, अभय कुमार, मनीष कुमार, मो कलीम, प्रो असरार अहमद, मुमताज अहमद एवं मो इज़हार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.