Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान शहर के मखदुमसराय स्थित महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में शनिवार को संघ के तत्वावधान में विजयादशमी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसका शुभारम्भ संघ के सारण विभाग प्रचारक राजाराम कुमार ने किया.
Read Also :
कार्यक्रम में संघ की स्थापना के उद्देश्य के बारे में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ के सारण विभाग प्रचारक राजाराम कुमार ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इस दुनिया में सभी संत मानव नहीं हैं, कुछ व्यक्ति और राष्ट्र ऐसे हैं जो प्रकृति के शत्रु हैं. लेकिन समाज को संगठित कर इन शक्तियों के दमन की शक्ति का संचय करना ही संघ का मूल मंत्र है. पूरा समाज जब एक होगा तभी इन मानवविरोधी ताकतों से मुकाबला करने की मानसिकता बनेगी और तभी देश का विकास होगा और भारत का स्थान पूरे विश्व में सबसे ऊपर होगा और प्रतिदिन शाखा आने वाले स्वयंसेवक यही शपथ लेते हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को संगठित कर, भारत को वैभवशाली बनाना ही संघ कार्य का उद्देश्य है. जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी तब लोगों को यह विश्वास नहीं था कि संघ का काम आगे चलेगा. लोग संघ का मजाक उड़ाते थे. लेकिन भारतीय संस्कृति के संरक्षण और राष्ट्रीयता का भाव अक्षुण रखने का जो लक्ष्य संघ के संस्थापक ने लिया था आज उस लक्ष्य की प्राप्ति में संघ के लाखों लाख स्वयंसेवक अनवरत लगे हैं और यही कारण है कि संघ का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है.
बता दें कि विजयादशमी के दिन ही संघ की स्थापना हुई थी और इस अवसर पर प्रतिवर्ष संघ द्वारा विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस मौके पर संघ के उत्तर बिहार प्रांत संपर्क प्रमुख प्रोफेसर रविन्द्र पाठक, नगर संघचालक पशुपतिनाथ सिंह, जिला कार्यवाह प्रभात रंजन समेत सभी सभी स्वयंसेवकों ने पारंपरिक शस्त्रों की पूजा की.
You might also like
Comments are closed.