सीवान में रात को सड़क पर उतरे लोग,मतदान समाप्ति के बाद पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में जेपी चौक को किया जाम
सीवान में रविवार को हुए नगर परिषद् चुनाव की समाप्ति के बाद वार्ड नम्बर सात आशीनगर में ईवीएम ले जाने के दौरान पुलिस और पब्लिक की भिडंत हो गयी.जिसमे पुलिस कर्मियों ने कुछ लोगों की पिटाई कर डाली.घटना के विरोध में रविवार की रात 09 बजे के करीब पुरे आशीनगर मोहल्ले के लोगों ने सड़क पर उतर जेपी चौक को जाम कर डाला.लोगो का आरोप था कि पुलिस ने बेवजह निर्दोष लोगों जिनमे कि कई महिलायें भी थी,के साथ मारपीट की.लोगों का कहना था कि मतदान समाप्ति के बाद मोहल्ले के लोग बाजार-हाट करने घरों से निकले थे.इसी बीच मतदान केंद्र के पास से गुरने वक्त ईवीएम को ले जाने आई पुलिस बल ने सभी की दौड़ा-दौड़ा कर बिना किसी कारण पिटाई किया.
घटना के विरोध में पुरे आशीनगर मोहल्ले के लोगो ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जेपी चौक को जाम कर डाला.प्रदर्शन कर रहे लोग बीच सड़क पर ही बैठ जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इन्साफ की गुहार लगायी. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,लोगों के जेपी चौक पर धरना-प्रदर्शन और सड़क जाम के दौरान रास्ते से गुजर रहे सदर भाजपा विधायक ब्यासदेव प्रसाद की गाड़ी पर लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया.जिसके बाद विधायक के गाड़ी चालक ने किसी प्रकार गाड़ी को वहां से निकाला.
Comments are closed.