सीवान में बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बिजली की अनियमित आपूर्त्ति और विद्युत विभाग की कारगुजारी के खिलाफ रविवार को को लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और लोग सड़क पर उतर जमकर हंगामा किया. घटना शहर के गौशाला रोड की है. जहाँ लोगों ने बीच सड़क पर आगजनी करते हुए रोड को जाम कर दिया. हंगामा और प्रदर्शन करने वाले लोग शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित वार्ड संख्या 34 व्यापार मंडल मुहल्ला निवासी बताये गये.
बताया जाता है की हॉस्पिटल रोड स्थित वार्ड संख्या 34 व्यापार मंडल मोहल्ला में पिछले एक सप्ताह से बिजली अपुर्त्ति ठप है. कभी बिजली आती भी है तो महज कुछ क्षण के लिए. वहीं मोहल्ले के लगभग सभी घरो में औसत से अधिक बिजली बिल विभाग द्वारा प्रति माह भेजा जा रहा है. जिसकी शिकायत मुहल्लावासियों ने विद्युत विभाग में जाकर कई बार की लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकला. न तो बिजली बिल में सुधर हो रहा है और ना ही मोहल्ले में नियमित बिजली की सप्लाई हो रही है.
नतीजतन, रविवार को लोगों का गुस्सा फर पड़ा और पुरे मोहल्ले के लोग एक जुट होकर सड़क पर गयें. आक्रोशित लोगों अपनी मांगो के समर्थन और विद्युत् विभाग के खिलाफ गौशाला रोड पर टायर जलाकर रोड को जाम कर दिया. जिससे सीवान-बड़हरिया मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है. वहीं मौके पर पहुंची महादेवा ओपी पुलिस मूक दर्शक बनी रही.
Comments are closed.