सीवान में रालोसपा का शिक्षा सुधार सम्मलेन आयोजित, केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने की शिरकत

अभिषेक श्रीवास्तव

Read Also :
इस मौके पर रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पटना में जदयू ने एनडीए में शामिल होने की विधिवत घोषणा की है और आज ही शरद यादव पटना पहुंचे है. उन्होंने कहा कि शरद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच आपसी समन्वय कुछ ठीक नहीं है. वही उन्होंने कहा कि हम इस सीवान के मंच से कहना चाहेंगे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर कुछ गुंजाईश हो तो किसी तरह शरद यादव को भी एनडीए का हिस्सा बनाए ताकि हम सब और मजबूत हो सके.
वहीं रालोसपा उपाध्यक्ष भगवन सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी का मुख्य मकसद शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना है. प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि बिहार में अभी भी करीब दो लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने नहीं जाते हैं. इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. स्कूल में अयोग्य शिक्षकों को 50 साल में ही सेवानिवृत्त कर देना चाहिए. साथ ही ट्रेंड शिक्षकों की बहाली होनी चाहिए. पार्टी की इच्छा शिक्षा में सुधार है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर पटना में भी सम्मेलन आयोजित होना है. मौके पर रालोसपा जिलाध्यक्ष हेमंत सिंह कुशवाहा सहित पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.