Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में मास्क नहीं पहनने वालों से दो दिनों में 13सौ रुपये राजस्व की प्राप्ति

सीवान के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय के सीवान-सिसवन स्टेट हाइवे 89 पर स्थित टैक्सी स्टैंड हसनपुरा पर रविवार को बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार तथा बीसीओ शम्भू कुमार द्वारा मास्क जांच सह जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान दोपहिया, तीनपहिया व चारपहिया यात्री वाहनो से यात्रा कर रहे यात्री व चालक मास्क पहने है अथवा नही की जांच की गई और बिना मास्क वाले लोगो में कोरोना संक्रमण से बचाव में मास्क व सामाजिक दूरी की भूमिका बता पानडेमिक एक्ट के तहत ऑन द स्पॉट चालान काटा गया. वही बिना मास्क के पैदल व साइकिल सवार का भी चालान काटा गया.

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी में संक्रमण से बचाव के लिये सामाजिक दूरी का पालन व मास्क का इस्तेमाल निहायत ही जरूरी है. इसके लिये जरूरी है कि लोगो मास्क को अपने हैबिट में शामिल करें. इसको लेकर लगातार मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शनिवार तथा रविवार को मास्क चेकिंग अभियान के तहत कुल 26 लोगो से पानडेमिक एक्ट के तहत 13 सौ रुपये का ऑन द स्पॉट चालान काटा गया.

वहीं इस दौरान अंचलाधिकारी द्वारा कोरोना से बचाव के लिये लोगो से घरो में रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने, साबुन से बार-बार हाथ धोने की अपील की गई. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.