सीवान : हसनपुरा के 145 वार्ड के निवासियों को मिलने लगा शुद्ध नल का जल
सीवान के हसनपुरा प्रखंड के 145 वार्डो में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बीडीओ कांफ्रेसिंग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का शुभारंभ किया गया.
इस आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के कुल 14 पंचायतों के 198 वार्डो में से 177 वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा नल-जल योजना का कार्य कराया जा रहा है. जिसमे शुक्रवार को 145 वार्डो में पूर्ण योजनाओ का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है. अब इन सभी वार्डो के लोगो को शुद्ध नल का जल मिलने लगा है. जिससे इन वार्ड वासियो को जल जनित रोगों से मुक्ति मिलेगी.
मौके पर संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, जेई, लेखापाल, कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, वार्ड विकास क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहें. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.