Abhi Bharat

सीवान के सर सैयद फाउंडेशन ने फारविसगंज में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शनिवार को सर सैयद फाउंडेशन द्वारा अररिया जिले के फारविसगंज के लिए बाढ़ राहत सामग्री भेजी गयी. फाउंडेशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में चूड़ा-गुड़, कपड़े और अन्य जीवनोपयोगी सामग्री लेकर यह ट्रक सीवान से रवाना हुआ.
फाउंडेशन के प्रवक्ता जमशेद अली ने बताया कि अररिया जिला प्रशासन से वार्ता के बाद राहत सामग्री से भरा वाहन फारबिसगंज के बाढ़ प्रभावित लक्ष्मीपुर पुरंधा के लिए भेजा गया है. वाहन में पर्याप्त मात्रा में चूड़ा, लालटेन, मोमबत्तियां, कपड़े, दवाइयां और अन्य सामान भेजे गए हैं. वाहन कल सुबह प्रभावित गांव में पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि राहत सामग्री के अतिरिक्त चिह्नित दो हजार परिवारों को आर्थिक मदद भी दी जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि फाउंडेशन की ओर से गोपालगंज के बैकुंठपुर में भी फाउंडेशन के मो जावेद की देखरेख में राहत शिविर चलाया जा रहा है. जिसमें बाढ़ प्रभावितों को भोजन कराने के साथ उन्हें जीवनोपयोगी वस्तुएं दी गई हैं. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन की ओर से प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा तथा जरूरत होने पर और सामग्री भेजी जाएगी. वहीं अध्यक्ष डॉ अमजद ने बताया कि राहत सामग्री के लिए दुबई की डॉ फौजिया साबिर और आस्ट्रेलिया के डॉ फैजान जिया ने 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई है. इसके अतिरिक्त डॉ फरहत ताहिरा, डा निहाल अहमद लखनऊ, डा तारीक हुसैन अशरफ सऊदी, डा एमडी शादाब, खालिद एचपी गैस एजेंसी, मो इम्तेयाज, मो आरिफ, रफी अहमद,  डॉ एम श्रीवास्तव, मो अब्दुल्लाह सहित फाउंडेशन के सदस्यों और पदाधिकारियों ने धन राशि के साथ अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई है. जिम्मी गारमेंट्स के मो शमशाद ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 200 सेट नए कपड़े दिए हैं.
वाहन की रवानगी के मौके पर फाउंडेशन के डॉ राशिद, डॉ शाहनवाज, अधिवक्ता कबीर अहमद और डॉ औसाफ खान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
You might also like

Comments are closed.