सीवान : रेड क्रॉस सोसायटी का कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न, ठंड में बांटे गए चार सौ कम्बल
सीवान में शुक्रवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा कम्बल एवं वस्त्र वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हो गया.
इस अवसर पर सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि इस वर्ष की कड़कती ठंड में रेड क्रॉस ने लगभग 400 लोगो के बीच कंबलों का जिला के कई स्थानों पर वितरण किया गया. साथ ही साथ निर्धन लोगो के बीच ऊनी वस्त्र तथा साड़ियों का भी वितरण किया गया. आज प्रातः 9 बजे से एक बजे तक गरीबो के बीच प्रबंध समिति के वरीय सदस्यो श्यामसुंदर सोमानी, श्याम नांगलिया, अशोक गुप्ता, डॉ सीबी मिश्रा, प्रो असरार अहमद तथा वार्ड पार्षद अनुराधा गुप्ता ने चिन्हित लोगो के बीच वस्त्रो का वितरण किया.
सचिव ने बताया कि अगले माह से रेड क्रॉस, सड़क सुरक्षा, हेलमेट तथा मास्क के संबंध में आम लोगो को जागरूक करने की योजना है. जिसमे सदस्यो का सहयोग अपेक्षित है. धन्यवाद ज्ञापन चेयरमैन अनिल कुमार सिंह ने दिया तथा सदस्यो और अनुराधा गुप्ता को उनके बहुमूल्य समय हेतु आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर वाईस चेयरमैन सुधीर कुमार जयसवाल, सदस्य राजीव रंजन राजू , सुनील कुमार अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश समेत रेड क्रॉस कर्मी वीरेंद्र पांडेय, मल्लिका जी एवं रियाज उपस्थित थे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.