सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र से एक शादी-शुदा और चार बच्चो की माँ का अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है.घटना बीते दो मई को थाना क्षेत्र के निख्ती-परशुरामपुर गाँव की है.मामले में अपहृता की बेटी ने रघुनाथपुर थाना में अपनी माँ के अपहरण का केस दर्ज कराया है.दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 02 मई को बकाये 30 हजार रूपये देने के लिए पूनम देवी को गांव के ही रितेश कुमार राय उर्फ़ लड्डू राय ने फोन कर रघुनाथपुर बुलाया था.जिससे मिलने के लिए पूनम घर से निकली थी लेकिन वापस लौटकर घर नहीं आई..इस मामले में रघुनाथपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ‘निराला’ ने बताया कि कांड संख्या 82/17 के तहत कमलेश राय, रत्नेश राय व रितेश राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है.उधर,गाँव में पूनम देवी के प्रेम प्रसंग में घर से फरार होने की भी चर्चा है.सूत्रों की माने तो पुनम का रितेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसमे वह मंगलवार को घर से रूपये लेने के बहाने निकल प्रेमी संग फरार हो गयी.
Comments are closed.