Abhi Bharat

सीवान के रघुनाथपुर में सरकारी स्कूल से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद,स्कूल के शौचालय में छिपा कर रखी गयी थी शराब

संदीप कुमार
सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गाँव स्थित सरकारी स्कूल के शौचालय से शराब की एक बड़ी खेप बरामद हुयी है. शनिवार को थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने मध्य विद्यालय नेवारी के शौचालय से भारी मात्रा मे बिदेशी शराब बरामद किया. इस बात जानकारी तब हुई जब विद्यालय का एक सहायक शिक्षक शौच के लिए विद्यालय के शौचालय में गया.शिक्षक ने देखा कि शौचालय के दरवाजे पर स्कूल के ताला के अलावें एक और ताला लगा हुआ है.शिक्षक ने इसकी सूचना विद्यालय के अन्य शिक्षको को दिये जंहा सभी शिक्षको की मौजूदगी मे शौचालय का ताला तोड़ा गया.ताला तोड़ने कर दरवाजे को खोलने के बाद सभी लोग भौचक रह गयें.कारण कि शौचालय में एक बोरी मे भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलों को रखा हुआ था.इसके बाद विद्यालय कर्मियों ने तत्काल इसकी सुचन प्रभारी बीडीओ अभिषेक कुमार चंदन,रघुनाथपुर  थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला व बीईओ योगेंद्र प्रसाद को दी.सूचना मिलते ही सभी पदाधिकारी व थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ मौके पर पंहुच स्थिति का जायजा लिया और शौचालय में पडे शराब को निकलवा अपने कब्जें में ले लिया. बरामद शराब में 180 मिली के 98 बोतल, 375 मिली के 40 बोतल व 750 मिली के 102 बोतल हैं.पुलिस ने सभी 340 बोतल शराब जब्त कर लिया.पुलिस इसके पीछे विद्यालय के हेडमास्टर का हाथ और मिली भगत होने की आशंका जताई है.रघुनाथपुर थानाध्यक्ष का कहना है कि विद्यालय की पूरी जिम्मेवारी विद्यालय के हेडमास्टर की होती है.इस मामले में हेडमास्टर या फिर उनके परिवार के ही किसी सदस्य की संदिग्धता मालूम पड रही है.
उधर,राजकीय मध्य विद्यालय नेवारी की प्रधानाध्यापिका गायत्री कुमारी ने खुद को इस पुरे मामले से अनभिज्ञ और निर्दोष बताया है.प्रधान्ध्यापिका का कहना है कि शनिवार को वे विद्यालय के ही काम से से बीआरसी में गयी थी और विद्यालय का प्रभार सहायक शिक्षक को दिया था.मेरे जाने के बाद विद्यालय मे क्या हुआ है मुझे पता नही है.वहीं रघुनाथपुर बीईओ योगेंद्र प्रसाद पुरे मामले की जांच करने की बात कही है.
You might also like

Comments are closed.