रघुनाथपुर में क्रिकेट मैच को लेकर हिंसक झड़प, पुलिस बलों के साथ डीएम ने पहुँच स्थिति को किया नियंत्रित
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार गाँव में रविवार को बच्चो के बीच क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जिसमें तक़रीबन डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल और चोटिल हो गये हैं. घटना के बाद से पुरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है वहीं सीवान डीएम महेंद्र कुमार ने भी मौके पर पहुँच स्थिति का जाएजा लिया.
बताया जाता है कि बीते इंडिया वर्सेज पाकिस्तान क्रिकेट मैच में टीम इंडिया के हार जाने के बाद रघुनाथपुर के पतार गाँव में कुछ लोग आतिशबाजी कर रहे थे. जिसको लेकर दो पक्षों के बच्चों के बीच मारपीट होने लगी. घटना को देख पतार गाँव के ही मनोज सिंह उर्फ़ टुन्नू बाबु ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग कर दिया.
रविवार को मनोज सिंह उर्फ़ टुन्नू बाबु पतार बाजार आये थे. उन्हें कुछ लोगों ने घेर उनके साथ मारपीट शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद झगड़े ने सामूहिक रूप ले लिया और फिर गाँव के ही लोग दो गुटों में बंट आपस में भीड़ गये और दोनों पक्षों के बीच जमकर हिंसक झड़प हो गयी. झड़प में दोनों पक्षों के तकरीबन 18-20 लोग घायल हो गयें. जिनमे से 15 लोगों को रघुनाथपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद 6 थानों की पुलिस के साथ एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मौके पर पहुँच स्थिति को काबू में किया. बाद में डीएम महेंद्र कुमार ने भी मौके पर पहुँच पुरे रघुनाथपुर में पुलिस जवानो के साथ पैदल मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. फिलवक्त, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. पुलिस के जवान अभी भी पतार और रघुनाथपुर में डेरा डाले हुए हैं.
Comments are closed.