Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के आर्दश ग्राम नरहन में उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्रागण में मंगलवार को महाराणा प्रताप की 477 वाँ जयंती समारोह मनाई गयी.जहाँ अतिथि व आगन्तुकों द्वारा पुष्प माला चढ़ाकर उनको याद किया गया.वही उनकी वीरता व जीवनी पर प्रकाश डाला गया.साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने की लोगो ने प्रतिज्ञा ली. इस अवसर पर महाराणा प्रताप न्यास कमिटी के सौजन्य से निः शुल्क जॉच स्वास्थ्य जॉच सह स्वैच्छिक रक्दान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमे चिकित्सकों द्वारा मरीजो की जांच कर उन्हें निः शुल्क दवा का भी वितरित की गई.इस मौके पर करीब दो दर्जन लोगो ने रक्त दान किया.जिनमे छात्र व छात्राए ने बढ़ चच कर हिस्सा लिया.जांच करने वाले चिकित्सको में डा.रामेश्वर कुमार सिंह, डा.संजीव कुमार,डा. बृज नंदिनी,डा.ब्रजेश कुमार सिंह,डा. प्रदीप कुमार सिंह,डा. राकेश कुमार सिंह,डा. पंकज कुमार,डा. संजीव सिंह,डा. मुकुल सिंह,डा. के. पी. सिंह,डा. सुरेन्द्र नाथ सिंह,डा. सौरभ सिंह व अन्य चिकित्सक मौजूद थे.वहीं आयोजक मंडली में अभय सिशोदिया,शिक्षक मुकेश कुमार सिंह उर्फ़ गप्पू सिंह, सहित सुनील सिंह,बीडीसी प्रित कुमार, ओम प्रकाश गिरी, अमितेश सिंह, अखिलेश गिरी, संतोष राम, मुन्ना सिंह, पूर्व जिला पार्षद जे पी पाण्डेय, रबी तिवारी, पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष जीतेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद हुए.
You might also like
Comments are closed.