Abhi Bharat

सीवान के रघुनाथपुर में स्लूस गेट खोलने के मामले में दर्जनों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गाँव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्लूस गेट खोले जाना का मामला सामने आया है. जिससे दर्जनों गाँवों में बाढ़ का पानी भर गया है. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय अंचलाधिकारी ने दर्जन भर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी है.

बताया जाता है कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गाँव में मंगलवार की रात कुछ लोगों ने मछली मारने को लेकर गांव में मौजूद जयप्रकाश नाला का स्लूस गेट खोल दिया था. जिससे कई गांवों में बाढ़ का पानी रातो रात घुस गया. हालाकि स्लूस गेट खोलने के पीछे यह बात आ रही है कि आदमपुर और संठी गांव में सूख रहे धान की फसल बचाने के लिए कुछ लोगों ने स्लूस गेट खोला था. लेकिन गेट खोले जाने से वहां बांध पर पानी का दबाव बढ़ गया और पानी कई गाँव में घुस गयी. वहीं दो मंगलवार की रात में ही इसकी सूचना किसी ने डीएम महेंद्र कुमार को दे दी थी. जिसके बाद डीएम महेंद्र कुमार के निर्देश पर सीओ ब्रजबिहारी कुमार ने गुरुवार को अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया.

स्लूस गेट खोले जाने की घटना को बाढ़ नियंत्रण विभाग ने भी गंभीरता से लिया है. कार्यपालक अभियंता हरेकृष्ण प्रसाद कहा कि स्लूस गेट खोलने से बांध पर पानी का दबाव अचानक बढ़ जाता है. इससे बांध टूटने की आशंका बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि स्लूस गेट के पास बांध कच्चा होता है. बांध पर स्लूस गेट गांव के पानी को नदी में गिराने के लिए बनाया गया है, न कि नदी का पानी गांव एवं चंवर में गिराने के लिए बनाया गया है.

You might also like

Comments are closed.