पढ़िए : सीवान के माहपुर में कायम हुयी शांति-व्यवस्था, एसपी के निर्देश पर गाँव में हुयी पुलिस बलों की तैनाती
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित माहपुर गाँव में बुधवार को फर्नीचर व्यवसायी की हत्या के विरोध में उपजे बवाल को पुलिस और प्रशासन की तत्परता से शांत कर लिया गया. मौके पर पहुंचे सीवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा और महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीत कुमार प्रभात ने हत्या के विरोध में उग्र प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के साथ वार्त्ता कर न सिर्फ मामले को शांत करा दिया बल्कि मृत्तक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी हासिल कर लिया.
बता दे कि मंगलवार की देर रात एक बजे के करीब माहपुर गाँव के युवा फर्नीचर व्यवसायी राशिद सरकार की अपराधियों ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपने छत पर खाना खाकर सोया था. हत्या की जानकारी मिलने के बाद बुधवार की सुबह पुरे माहपुर गाँव के लोग आक्रोशित हो गये और शव को पुलिस को देने से मना कर जमकर उपद्रव मचाया. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की दो गाड़ियों को आग के हावले कर दिया वहीं हत्या के शक पर कुख्यात अपराधी विश्वकर्मा बिन्द के गाँव दिलावरपुर सिंगही पहुँच उसके घर में तोड़-फोड़ करते हुए आग लगा दिया था.
स्थिति की भयावता को देख सीवान एसपी सौरव कुमार शाह खुद हुसैनगंज थाना पहुँच मामले को मॉनिटरिंग किये और मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के साथ महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात को भेजा. इन दोनों अधिकारियों ने माहपुर जाकर सड़क जाम कर धरना पर बैठे रघुनाथपुर राजद विधायक हरिशंकर यादव और अन्य ग्रामीणों से वार्ता की. पुलिस और प्रशासन के इन अधिकारियों ने अपराधियों के शीघ्र धर-पकड़ और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर, विधायक हरिशंकर यादव के कहने पर लोगों ने सड़क जाम और अपने धारण प्रदर्शन को खत्म किया और मृत्तक राशिद सरकार के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के हवाले किया.
हालाकि एसपी सौरव कुमार शाह के निर्देश पर ऐतिहातन माहपुर और दिलावरपुर सिंगही गाँव में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
Comments are closed.