हत्या के बाद सीवान में बवाल, एक घर और दो पुलिस वाहनों में लगाई आग, जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें
मोo फ़हीम
सीवान में मंगलवार की रात हुयी फर्नीचर व्यवसायी की हत्या मामले ने तूल पकड लिया है. बुधवार को हत्या के विरोध में सड़क जाम कर रहे लोग और ज्यादा आक्रोशित हो गये और उन्होंने बगल के के गाँव दिलावरपुर सिंगही स्थित कुख्यात विश्वकर्मा बिन्द के घर में तोड़-फोड़ करते हुए न सिर्फ आग लगा दिया बल्कि सड़क जाम खाली कराने गयी पुलिस की दो जीप को भी आग के हवाले कर दिया.
सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित माहपुर गाँव में फर्नीचर व्यवसायी राशिद सरकार की हत्या के बाद बलवा की स्थिति उत्पान हो गयी है. राशिद की हत्या से नाराज लोगों ने उसकी हत्या में कुख्यात अपराधी विश्वकर्मा बिन्द का हाथ होने की बात कहते हुए विश्वकर्मा बिन्द के गाँव दिलावरपुर सिंगही में हमला बोल उसके घर में जमकर तोड़ फोड़ की फिर घर में आग लगा दिया. लोगों का कहना है कि विश्वकर्मा बिन्द के खिलाफ एक केस में गावाह होने के कारण ही उसके इशारे पर राशिद सरकार की हत्या की गयी.
वहीं मामले में लोगों के आक्रोश को शांत कराने गयी हुसैनगंज थाना और मुफस्सिल थाना पुलिस की गाड़ियों में एजी लगा दिया. लोगों का उपद्रव बदस्तूर जारी है. हत्या के विरोध में आक्रोशित होकर बवाल काट रहे लोगों ने घटना की कवरेज करने गये मीडियाकर्मियों को भी नहीं छोड़ा और उनकी भी दौड़ा दौड़ा कर पिटाई कर डाली.
उधर, लोगो के उपद्रव की जानकारी के बाद एसपी सौरव कुमार शाह स्वयं कई थानों की पुलिस बल के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.
सूत्रों की माने तो, राशिद सरकार की हत्या की खबर मिलने के बाद हाल चाल जानने मौके पर पहुंचे राजद विधायक हरिशंकर यादव का भी लोगो ने घेराव कर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और उनपर कार्रवाई की मांग की. मृत्तक राशिद सरकार विधायक का काफी करीबी बताया जा रहा है.
Comments are closed.