Abhi Bharat

सीवान में नगर परिषद के खिलाफ लोगों ने किया हंगामा

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शुक्रवार को शहर के वार्ड नं 10 राजेन्द्र नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप था कि नगर परिषद के नई बोर्ड के गठन के बाद आज तक उनके वार्ड में नाले की सफाई नहीं हुयी है. आक्रोशित लोगों ने नगर परिषद के सभापति और वार्ड कमिश्नर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
बता दें की देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के नाम पर इस मुहल्ले का नाम राजेन्द्र नगर रखा गया. ये मुहल्ला नयी किला-नवलपुर के तरफ से स्टेशन रोड में जाने के लिए कम दूरी का रास्ता है. लेकिन वर्षो से ये मुहल्ला उपेक्षित रहा है. यह सीवान नगर परिषद के पूर्व सभापति बबलू चौहान का भी वार्ड रहा है. लेकिन पूर्व नगर सभापति ने इसके विकास के तरफ कभी भी ध्यान नही दिया. मुहल्ले की सड़कें काफी खराब हैं. नाली की स्थिति बदतर है, नाली के उपर स्लैब नही होने से पढ़ने जाने वाले बच्चे, व्यस्क कई बार इसमें गिर चुके हैं. मुहल्ले के निवासी शिबू बाबा का कहना है कि उनके वार्ड में पहले तो बबलू चौहान ने कोई काम नहीं कराया वहीं अब नयी वार्ड पार्षद बच्ची देवी भी ध्यान नहीं दे रही हैं. वहीं वार्ड पार्षद बच्ची देवी का कहना है कि पूर्व चेयरमैन द्वारा इस मोहल्ले की साफ सफाई का टेंडर दिया गया था. ठीकेदार को बार बार कहने के बाद भी बहाना बना कर इसे टाल दिया जा रहा है. ऐसे में इस टेंडर को रद्द करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
हंगामा करने वालो में मोहल्ले के शिबू बाबा, प्रभा श्रीवास्तव, शम्भू सोनी, संतोष सोनी, अर्जुन कुमार, नजमा बेगम, खैरुन निशा, आरिफ हुसैन, राहत हुसैन, सोहन प्रसाद, राहुल कुमार, पतासों देवी, रामदुलारी देवी, सुनीता देवी, रीना देवी, राजू कुमार, संजय प्रसाद, राज कुमार चौधरी, शंकर बाँसफोर व सतन राम आदि लोग शामिल थे.
You might also like

Comments are closed.