सीवान में महिला थाना की थानाध्यक्ष के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन,नप चुनाव के दौरान वार्ड सात में डराने-धमकाने का आरोप
सीवान महिला थाना की थानाध्यक्ष आफसा परवीन के खिलाफ लोगो में दिन-ब-दिन आक्रोश बढ़ता हीं जा रहा है.हालिया संपन्न नगर निकाय चुनाव में आफसा परवीन से नाराज हुए शहर के वार्ड नम्बर सात आगू छपरा गाँव के लोगो ने गुरुवार को महिला थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
Comments are closed.