सीवान : बड़हरिया के कोइरीगावां पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित

सीवान के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगावां पंचायत के यमुनागढ़ देवी मंदिर परिसर में शनिवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुखिया, प्रखंड के सभी पदाधिकारी, कर्मी, पंचायत के ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित हुए.

जन संवाद में प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी द्वारा अपने अपने विभाग से संबंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं को उपस्थित ग्रामीणों के बीच बताया. वहीं जन संवाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि द्वारा उपस्थित लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. उनके द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा आम जनता के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है. जिसमें मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सात निश्चय के तहत हर घर जल, गली नाली, पीसीसी सड़क सहित विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है.
वहीं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा सुझाव भी दिए गए. जिसमें खाद्य आपूर्ति की व्यवस्था की सुधार की लोगों ने मांग की. वहीं राजस्व अधिकारी राकेश आनंद ने जन संवाद में उपस्थित लोगों को बताया कि सभी भूमि मालिक जमाबंदी में आधार से लिंक कर आदि योजनाओं के विषय में जानकारी दी.

जन संवाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, राजस्व अधिकारी राकेश आनंद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम जन्म प्रसाद, जीवीका क्षेत्रीय समन्वयक संतोष कुमार, सहकारिता पदाधिकारी जुबेर अहमद, हेल्थ मैनेजर महताब अनवर, मनरेगा से अवनीश भारद्वाज, सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश कुमार सिंह, आपूर्ति पदाधिकारी तब्बू खातून, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, पैक्स अध्यक्ष विद्याभूषण वर्मा, सहित प्रखंड के सभी पदाधिकारी समेत पंचायत के सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.