सीवान : प्राउड इंडियन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने एक लाख लोगों के बीच मास्क वितरण करने का लिया लक्ष्य, ईवीएम से लोगों को वोट देने के लिए कर रहा जागरूक
सीवान में प्राउड इंडियन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और रफीक अहमद के नेतृत्व में सीवान में लगातार सामाजिक स्तर पर हो रहे कार्यों के दौरान अब एक लाख मास्क वितरण करने का टारगेट रखा गया है और कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले इस टारगेट को पूरा करने के लिए रफीक अहमद और उनकी पूरी टीम लगातार सीवान के अलग अलग गावों में जा रही है और लोगों के बीच मास्क का वितरण कर उनको जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है.
इसी क्रम में रविवार को सीवान के हुसैनगंज ब्लॉक के कई गावों और स्कूल के साथ-साथ पचरुखी ब्लॉक के सुपौली में भी मास्क और ऑक्सीमीटर का वितरण किया गया और लोगों को जागरूक किया गया. वहीं इस मौके पर रफीक अहमद ने बताया कि कोरोना का खतरा टला नहीं है और तीसरी लहर का खतरा अभी भी बना हुआ है और इसी को देखते हुए प्राउड इंडियन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने एक लाख लोगों के बिच मास्क वितरण करने का एक लक्ष्य रखा है. वहीं संस्था के सदस्य साहिद अली ने कहा की कोरोना में जिस तरह से लोगों ने परेशानियां झेली है उसको देखते हुए प्राउड इंडियन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट नही चाहती की लोग फिर से वैसी महामारी का सामना करें,उसी से बचाव के लिए लगातार मास्क, ऑक्सीमीटर और वेंटिलेटर का वितरण कर रहे हैं. वहीं संस्था के सदस्य सरफराज आलम रिक्की ने कहा की प्राउड इंडियन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा हमलोग लगातार सामाजिक कार्य करते रहे है और अब अलग अलग गावों में जाकर मास्क वितरण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की लोगों से अपील की.
बता दे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए प्राउड इंडियन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट डमी इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के द्वारा लोगों को वोट देने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ अपने वोट का इस्तेमाल करने की भी अपील कर रही है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.