Abhi Bharat

सीवान मंडलकारा में विचाराधीन कैदी की संदेहास्पद मौत, शराब मामले में तीन दिन पहले हुआ था गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान मंडलकारा में गुरूवार को एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृत्त कैदी मोतिहारी जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. इसी 14 अगस्त को उसे शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

बताया जाता है कि मोतिहारी जिले के रहने वाले पप्पू कुमार नामक युवक को पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में गत 14 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. गुरूवार को सीवान मंडलकारा स्थित पोखरे के पास उसकी लाश बरामद की गयी. जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा आनन फानन में उसे सीवान सदर अस्पताल भेजा गया. जहाँ चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत्त घोषित कर दिया.

कैदी की मौत के बाद उसका शव सदर अस्पताल में लावारिश हालत में पड़ा हुआ है. सदर अस्पताल के चिकित्सको की माने तो जेल से लाये जाने के बाद जब उसकी मौत की पुष्टि की गयी तो जेल से लाने वाले आरक्षी उसे अस्पताल में ही छोड़ चलते बने. अभी तक अस्पताल में उसके नाम की पर्ची तक नहीं बनी है. जेल सूत्रों की माने तो उसकी पोखरे में डूबने से मौत हुयी है. हालाकि वह किन परिस्थितियों में पोखरे में नहाने गया था. इसका खुलासा नहीं हो सका है. वहीं जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज ने इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर व्यस्तता की बात कहते हुए कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

You might also like

Comments are closed.