सीवान : मंडल कारा में बंद कैदी के भाई ने लगाया काराधीक्षक के अंगरक्षक के ऊपर सुविधा शुल्क के नाम पर हरेक माह मोटी रकम लेने का आरोप
सीवान से बड़ी खबर है, जहां मंडल कारा के अधीक्षक के अंगरक्षक द्वारा एक कैदी को जेल में सुरक्षित रखने के नाम पर कैदी के परिजनो द्वारा हरेक माह भारी रकम लेने का मामला सामने आया है. कैदी के भाई ने मुफस्सिल थाना में मामले की लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
मिली जानकारी के अनुसार, सन 2021 में 420 के मामले में एक कैदी जेल के अंदर गया. उसके बाद जेल के काराधीक्षक संजीव कुमार के अंगरक्षक आशुतोष कुमार द्वारा उसके भाई आदित्य कुमार को फोन किया गया कि तुम्हारे भाई को सुरक्षित और अच्छे तरीके से रखा जाएगा. इसके लिए 30 हजार रुपया हर महीना देना होगा. जिसके बाद कैदी का भाई बिना कुछ सोचे समझे उसे रुपए देने लगा. जेल के बाहर हर महीने आशुतोष कुमार को बुलाकर पैसे देने का काम किया करता था, लेकिन जब आशुतोष कुमार नहीं आता था तो वह अपने अकाउंट पर रुपए मंगाने लगा. कैदी के भाई का कहना है कि नगद लगभग साढ़े चार लाख रुपया दिया है. आशुतोष कुमार काराधीक्षक के अंगरक्षक है, उसके अकाउंट में 36,500 देने का काम किया हूं. कुछ रुपए बाकी लग गए हैं जिसके बाद वह लगातार परेशान कर रहा है, फोन पर कई तरह की धमकी दे रहा है.
हालांकि यह पूरा मामला जांच का विषय बना हुआ है. वहीं कैदी के भाई ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में हमने आवेदन दे रखा है, लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.