सीवान मंडलकारा में बंद विचाराधीन कैदी की संदेहास्पद मौत
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गयी. घटना रविवार की देर शाम का है. वहीं मामले में जेल प्रशासन कुछ भी कहने से कतरा रहा है. मृत्त कैदी का नाम लड्डू मांझी है. जिसे दो दिन पहले ही पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
बताया जाता है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के रामापाली गाँव निवासी बहारन मांझी के पुत्र लड्डू मांझी को दो दिन पहले पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. रविवार की देर शाम जेल में अचानक उसकी तबियत ख़राब हो गयी जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे सीवान सदर अस्पताल भेजा. वहीं सदर अस्पताल लाये जाने पर चिकित्सको ने उसकी जांच करने के बाद उसे मृत्त घोषित कर दिया. मृत्त कैदी के हाथ व शरीर पर जख्मो के निशान दिखायी पड़ रहे हैं. जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ मारपीट की घटना घटी है. अब ये निशान जेल में किसी के साथ मारपीट करने से बने हैं या गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके साथ मारपीट की थी.
वहीं मामले में सदर अस्पताल पहुंची नगर थाना पुलिस ने भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने और पुरे मामले की जांच कराने के बाद ही कुछ कहने की बाते कहीं.
Comments are closed.