दरौन्दा में डंफर के धक्के से वृद्ध पुजारी घायल, पटना रेफर

सीवान छपरा मुख्य मार्ग के दरौन्दा स्थित लीला साह पोखरा के समीप शुक्रवार को साइकिल सवार को बचाने के क्रम में एक वृद्ध पुजारी डंपर के धक्का लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया . जबकि ग्रामीणों के सहयोग से सबसे पहले दरौन्दा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सको ने चिंताजनक स्थिति में सीवान सदर अस्पताल भेज दिया . वहां से भी चिकित्सको ने पटना रेफर कर दिया .जहां घायल वृद्ध जीवन मौत से जूझ रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरौदा थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर निवासी व पुजारी लाल बहादुर गिरि कमसडा गाव स्थित शिव मंदिर से पूजा कर अपने घर लौट रहे थे .तभी लीला साह के पोखरा के समीप बगौरा गाव के प्लांट की डंपर सीवान की तरफ जा रही थी .तभी साइकिल सवार को बचाने के क्रम में वृद्ध पुजारी को कुचलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.जहा दरौंदा, सीवान के बाद पटना रेफर कर दिया गया .इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि डंपर को जप्त और चालक के हिरासत मे ले लिया गया है .
Comments are closed.