सीवान : राष्ट्रीय शान्ति वाहिनी के प्रथम गोरेयाकोठी प्रखण्ड अध्यक्ष बने प्रमोद कुमार साहवाल
राष्ट्रीय शान्ति वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष -सह- फिल्म डायरेक्टर -सह- वी केयर फाउन्डेशन संस्थापक सदस्य अरविन्द आन्नद देश भर मे ऐसे लोग को ढूंढ कर राष्ट्रीय शान्ति वाहिनी का सदस्य बना रहे है जो राष्ट्र के प्रति समर्पित और समाज मे अमन चैन के लिए पहले से सक्रिय है. इसी क्रम में सीवान जिला के गोरेयाकोठी प्रखण्ड निवासी प्रमोद कुमार साहवाल पर इनकी नजर गई, इनके समाजिक और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावनाओ को देखते हुए संगठन चर्चा हुई. सभी सदस्यो के सहमती से प्रमोद कुमार साहवाल को प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनित किया गया.
यह खबर जैसे ही सोशल मिडिया में आई, गोरेयाकोठी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. लोगो के बधाई और शुभकामनाओ का तांता घर पर लग गया. वहीं फोन के साथ सोसल मिडिया मे बधाईयो की बारीस होने लगी है. पत्रकारो से बात करते हुए प्रमोद कुमार साहवाल ने कहा राष्ट्र सेवा के लिए सेना मे मेरे पिता ने योगदान दिया पर मेरी किस्मत से राष्ट्र सेवा के साथ समाज सेवा बिना वर्दी का लिखा था. बस वही निभाने का प्रयास करता हूं. राष्ट्रीय शान्ति वाहिनी ने जो दायित्व और जिम्मेवारी के काबिल समझा है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और मिली जिम्मेवारियो और दायित्व का पुर्ण करने के लिए सार्थक प्रयास करूंगा.
बधाई देने वालो में मनेन्द्र गिरी, मनेजर गुप्ता, नयन यादव, अरविन्द आन्नद, रंजीत कुमार, ओसिवर सोनी, मन मोहन मिश्रा, राजु मिश्रा, विजय मिश्रा, राजेश गुप्ता, विरेन्द्र गुप्ता, शशिकान्त गुप्ता, सोनी कुमारी, पुजा कुमारी, इशानी सिंह,मीरा देवी, रवि सोनी, प्रहलाद बरनवाल, विनय तिवारी, कविन्द्र यादव, रंजन तिवारी, शैलेश सुमन, साहेब जी, मिठ्ठु बरनवाल, राजेश यादव,राजेश्वर यादव आदि शामिल रहें. (डीके राठौर की रिपोर्ट).
Comments are closed.