सीवान : नगर परिषद के सभापति का चुनाव लड़ेंगी पूर्व नप सभापति बबलू चौहान की पत्नी प्रियंका चौहान
सीवान में नगर निकाय चुनावों की अधिसूचना जारी होने के साथ चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी अब सामने आने लगे हैं. रविवार को सीवान नगर परिषद के पूर्व सभापति और 2015 में विधान सभा के सीवान सदर सीट से जदयू प्रत्याशी रहे बबलू चौहान उर्फ बबलू प्रसाद ने अपनी पत्नी और सीवान नगर परिषद की निवर्तमान उप सभापति प्रियंका कुमारी के नप सभापति पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की.
बबलू चौहान ने अपने आवास पर बकायदा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी प्रियंका कुमारी उर्फ प्रियंका चौहान सीवान नगर परिषद के सभापति का चुनाव लड़ेंगी, जल्द ही उनके नामांकन की तिथि घोषित की जाएगी. बबलू चौहान ने अपनी पत्नी की जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त होते हुए बताया कि चुनाव में उनकी पत्नी की किसी से लड़ाई नहीं है, उन्हे सीवान की जनता पर पूरा भरोसा है, इसलिए जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी जात-पात की राजनीति नही की है बल्कि पूरे जमात और हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है. वहीं प्रत्याशी प्रियंका कुमारी ने कहा कि मेरे पति बबलू चौहान ने सभापति रहते हुए नगर में विकास के बहुत सारे काम किए है, अगर हम चुनाव जीतेंगे तो पिछले पांच वर्षो के दौरान नगर परिषद क्षेत्र के जो कार्य अधूरे रह गए हैं, उसे पूरा का विकास का काम करेंगे.
बता दें कि सीवान में नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत 20 अक्टूबर को नगर परिषद का चुनाव होना है, जिसके लिए 16 सितंबर से नामांकन होगा. इस बार नगर पार्षद के अलावें सभापति और उप सभापति का चुनाव भी जनता के मतदान द्वारा ही होगा. लिहाजा, इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. पूर्व में नगर परिषद के सभापति और उप सभापति का चुनाव जीते हुए पार्षदों के मतदान से होता था. वहीं नप सभापति और उप सभापति का सीट इस बार अति पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.