सीवान : बड़हरिया में नव निर्वाचित नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद सलमा खातून ने विकसित नगर पंचायत बनाने का किया दावा
सीवान में बड़हरिया नगर पंचायत की दशकों पूर्व मांग अब पूरी हो गई. नगर पंचायत का निर्वाचित पार्षदों के शपथ के साथ विधिवत गठन हो जाएगा. नगर पंचायत मुख्य पार्षद और नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद निर्वाचित हो चूके है. निर्वाचन के बाद सभी निर्वाचित पार्षदों के समर्थकों के साथ साथ बड़हरिया की जनता में खुशी की लहर है. अब बड़हरिया की जनता इन नवनिर्वाचित पार्षदों के तरफ बड़हरिया का विकास के लिए आशा भरी निगाहों से देख रही है.
बडहरिया नगर पंचायत क्षेत्र में ज्वलंत समस्याएं मुंह बाए खड़ी है. अब जनता आशा भरी निगाहों से देख रही है कि अब उसका समाधान होगा. बड़हरिया विकसित नगर पंचायत बनेगा. वहीं नवनिर्वाचित नगर पंचायत के पहली महिला उप मुख्य पार्षद सलमा खातून निर्वाचित हुई हैं, जो एक पढ़ी-लिखी ग्रेजुएट महिला भी हैं. उनके पति रहमुद्दीन खान एक सम्मानित समाजसेवी है, जो अपनी पत्नी के निर्वाचित होने के बाद बड़हरिया की जनता को धन्यवाद देते हुए और आश्वस्त करते हुए कहा कि अब बड़हरिया का अपेक्षित विकास होगा.
उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य करा कर गरीबों को आवास दिया जाएगा. नगर पंचायत क्षेत्र की सड़क, नाला, बिजली, शौचालय तथा बडहरिया मुख्य बाजार के लिए जल्द शौचालय निर्माण कार्य किया जाएगा. प्रदेश सरकार नवसृजित नगर पंचायत के विकास के लिए शीघ्र ही धन की व्यवस्था करने जा रही है. अब बड़हरिया के जिन गरीबों के पास की ईट की दीवार और करकट होगा, उन्हें ढाई लाख रुपए का आवास दी जाएगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.