Abhi Bharat

सीवान : हुसैनगंज में आशिया खातून दूबारा विश्वास मत हासिल कर बनी प्रखंड प्रमुख, हेना शहाब ने दी बधाई

सीवान में हुसैनगंज प्रखंड में प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रसताव पूर्ण रूप से सोमवार को देर शाम खारिज हो गया, जिससे उनकी कुर्सी एक बार पुनः बरकरार रह गई है. जिसके उपलक्ष्य में मंगलवार को भव्य रूप से प्रखंड प्रमुख आशिया खातून के नेतृत्व में पहुंची पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हेना शहाब का स्वागत किया गया. वहीं हेमा शाहब ने उन्हें बधाई दी.

इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि सभी पंस समिति सदस्यों मिल कर क्षेत्र में विकास का कार्य करें. दरअसल 20 पंचायत समिति सदस्ययों में से बीते छः जनवरी को 7 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों में अरशद अली, रकीबा नाज, राम सोहराब, बीनू देवी, खुशबू नेशा, संगीता देवी एवं बिजांती देवी शामिल थे. जहां पंस समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख आशीया खातुन पर अधिकारियों के विरुद्ध शख्त रवैया नहीं अपनाने एवं भ्रष्टाचार बढ़ने से नाराज़ चल रहे थे. वहीं समिति की बैठक समय पर नहीं कराने समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया था.

जिसको लेकर प्रशासन द्वारा एक विशेष बैठक सोमवार को की गई. जहां बैठक में जिलाधिकारी के निर्देश पर दंडाधिकारी के रूप में पिजीआरओ जितेन्द्र कुमार सिंह, बीडीओ राकेश कुमार, हसनपुरा अंचलाधिकारी प्रभात कुमार मौजूद रहे. अविश्वास प्रस्ताव सुबह 11 बजे से 2 बजे तक चली, लेकिन इस दौरान एक भी पंचायत समिति सदस्य इस बैठक में शामिल नहीं हुए. यहां तक कि जिन पंचायत समितियां ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था वह भी नहीं पहुंच पाए, जिसके बाद 2 बजे बीडीओ राकेश कुमार ने प्रस्ताव खारिज कर दिया.

प्रमुख के समर्थकों में उत्साह :

अपने पद पर बने रहने से प्रमुख के समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए खूब नारेबाजी की. वहीं फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया. वहीं कार्यकाल बना रहने से प्रमुख और उप प्रमुख में भी खुशी है. उन्होंने कहा कि वे अपना काम बखूबी निभा कर पंचायत का विकास करूंगी. वहीं एक बार फिर से सर्व सहमति से आशिया खातून ने कार्यभार संभाला है. इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि रिजवान अहमद ने सभी लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त किया. (समरेंद्र कुमार ओझा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.