सीवान : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांव चलो अभियान के तहत बांटे पत्रक, केंद्र सरकार की उपलब्धियों को आमजन को बताया
सीवान में पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में स्थित शक्ति केंद्रों पर बीजेपी नेताओं ने दस्तक दिया और आमजन के बीच पत्रक वितरित कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
रविवार को उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीजेपी पचरुखी सदर मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार आडवाणी ने बताया कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने देश में अभूतपूर्व विकास किया है और विदेशों में भी अपनी दम खम का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत की नींव रखी. भाजपा सरकार की बदौलत देश में बिचौलियों का राज खत्म हो गया और डीबीटी का सीधा लाभ लोगों को मिलने लगा. संतोष कुमार आडवाणी ने बताया कि पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के पेंगवारा, पचरुखी, सरौती, जसौली, आलापुर समेत सभी गांवों पत्रक वितरित किए गए.
मौके पर बिहार बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा की मंत्री चांदनी पांडेय, गोपालपुर के पूर्व मुखिया शैलेंद्र पांडेय उर्फ पिंकू बाबा, शशिकांत ओझा, गुड्डू सिंह, सुनैना देवी, मुन्ना सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).
Comments are closed.