Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के शौर्य के सम्मान में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की सदर मंडल की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा सदर मंडल अध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज कुशवाहा के नेतृत्व निकाली गई.

बता दें कि तिरंगा यात्रा राम जानकी मठ परिसर से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए थाना चौक में संपन्न हुई. यात्रा में सैकड़ों की संख्या तिरंगा झंडा थामे भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए गए. मौके पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह सदर मंडल प्रभारी धर्मेंद्र पटेल व पूर्व मंडल अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य अधिवक्ता जयप्रकाश गौतम ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना ने आतंकवादियों के ठिकाने एवं पाकिस्तान के एयरवेस को नहस तहस कर दिया. यह सब भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे ही संभव हो पाया है. मोदी ने इसके लिए सेना को खुली छूट दी थी. उन्होंने कहा कि आज का भारत पहले जैसा नहीं है. भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर कोई छेड़े तो छोड़ता भी नहीं. सेना के पराक्रम को आज पूरी दुनिया ने देखा.

तिरंगा यात्रा में पूर्व मुखिया बिरेंद्र साह, सुनील कुमार चंद्रवंशी, प्रखंड 20 सूत्री सदस्य ई अमृत राज, प्रेम प्रकाश सोनी, सुरेश पाण्डेय, बाबूलाल प्रसाद, जितेन्द्र पटेल, बजरंग दल के रंजन सिंह, राजेश गिरि, राजेश शर्मा, विजय गुप्ता, राजकिशोर साह, नरेंद्र पर्वत, मनोज वर्मा, रमेश वर्मा, शंकर जी सोनी, सुरेश सिंह, महेश मांझी, गौरी शंकर राम व उपेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply