Abhi Bharat

सीवान : शुक्लटोली हनुमान मंदिर से चोरी हुई मुकुट और कवच को पुलिस ने किया बरामद

सीवान से बड़ी खबर है, जहां शहर के प्रसिद्ध शुक्लटोली हनुमान मंदिर से चोरी हुए मुकुट और कवच को पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए चोरी की महज कुछ ही घंटों के अंदर बरामद कर लिया है.

बता दें कि गुरुवार की अहले सुबह लोगों ने शुक्लटोली हनुमान मंदिर की गेट का ताला टूटा हुआ देखा. जिसके बाद अंदर जाने पर हनुमान जी की मूर्ति से उनका कीमती चांदी का मुकुट और करीब साढ़े चार किलो के चांदी से बना कवच को गायब पाया. चोरी की घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की छानबीन में जुट गई.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मंदिर के पीछे स्थित एक घर से एक युवक को संदेह के आधार पर उठाकर पूछताछ किया. जिसके बाद युवक ने शहर के रामनगर के दो युवकों के संलिप्तता की बातें कहीं. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बसंतपुर के मलमलिया के पास से चोरी की गई मुकुट और कवच को बरामद कर लिया. दोपहर तक पुलिस द्वारा मुकुट और कवच को लेकर आने की संभावना है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.