Abhi Bharat

EXCLUSIVE : माहपुर उपद्रव मामले में पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, 130 लोगों को बनाया अभियुक्त, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर गाँव में फर्नीचर व्यवसायी राशिद सरकार की हुयी हत्या के विरोध में बुधवार को बलवा और उपद्रव मचाने के आरोप में पुलिस ने गाँव के 100 से ज्यादा लोगों को अभियुक्त बनाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं पुलिस ने आरोपी उपद्रवियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी करनी भी शुरू कर दी है. हालाकि पुलिस ने राशिद सरकार की हत्या के आरोप में भी चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए केस दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए भी अनुसन्धान शुरू कर दिया है.

बुधवार को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर गाँव में फर्नीचर व्यवसायी के हत्या के विरोध में माहपुर गाँव वासियों का उग्र प्रदर्शन करना और पुलिस की दो गाड़ियों और दिलावरपुर सिंगही गाँव में विश्वकर्मा बिन्द के घर को आग के हवाले करना अब महंगा साबित होने वाला है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है. जिसमे माहपुर गाँव के 130 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इन सौ लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गाँव में कभी भी छापेमारी कर सकती है.

पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस जीप में आग लगाये जाने की प्राथमिकी 100 अज्ञात लोगो के विरुद्ध दर्ज की गयी है लेकिन उन अज्ञात लोगों को नामजद करने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस के सूत्र बताते हैं कि इसके लिए इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मियों की सहायता ली जा रही है. घटना के समय वहां मौजूद न्यूज़ चैनल्स  वालो से पुलिस विडियो फुटेज मांग उपद्रवियों को चिन्हित कर रही है. जिसके बाद कभी भी छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं दूसरी और, विश्वकर्मा बिन्द के घर में तोड़-फोड़ कर आग लागने के मामले में 30 नामजद लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.

उधर, राशिद सरकार की हत्या के मामले में भी पुलिस ने एक अलग प्राथमिकी दर्ज की है जिसमे चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाये जाने की सुचना है. लेकिन, पुलिस उन अभियुक्तों का नाम अभी मीडिया के सामने उजागर नहीं कर रही है. हुसैनगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार की माने तो केस में आरोपियों का नाम बता देने के बाद वे भूमिगत हो सकते हैं लिहाजा, उनका नाम नहीं खोला जा रहा है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर मीडिया के सामने उनको पेश किया जायेगा.

You might also like

Comments are closed.