Abhi Bharat

सीवान में सपा नेता दारोगा खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विस प्रत्याशी दारोगा खान को पुलिस ने बुधवार को उनके बेटे रॉकी खान के साथ गिरफ्तार कर लिया. सपा नेता पर अपने बेटे के साथ मिलकर महादेवा ओपी थाना परिसर में हंगामा करने व सरकारी कार्य मे बाधा डालने का पुलिस ने आरोप लगाया है.
बताया जाता है कि महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के महादेवा मिशन तकिया मुहल्ले में बुधवार की अहले सुबह एक विवादित जमीन को लेकर दो गुटों में झड़प हो गयी. इस दौरान सपा नेता दरोगा खान व उनके पुत्र रॉकी खान समेत 15-20 अज्ञात लोग विवादित जमीन पर आ धमके और हंगामा शुरू कर दिया. वहीं विवादित जमीन के पास खड़े दो मोटरसाइकिलो को उनलोगों ने ईंट-पत्थर से कुंच कर क्षतिग्रस्त कर डाला. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची महादेवा ओपी पुलिस के साथ भी उनलोगों ने दुर्व्यवहार करते हुए पुलिस के हथियारों को लुटने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस को वहां से हटाना पड़ा. वहीं सपा नेता दरोगा खान पुलिस का पीछा करते हुए अपने आदमियों के साथ महादेवा ओपी थाने पर भी पहुँच गये और वहां थानाध्यक्ष फेराज हुसैन से उलझ गयें. जिसके बाद से पुलिस ने दारोगा खान और उसके बेटे रुकी खान को गिरफ्तार कर लिया.
मामले में महादेवा ओपी थाना में पदस्थापित एएसआई हरिशंकर राय के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमे सरकारी कार्य मे बाधा, थाना परिसर में हंगामा व थानाध्य्क्ष से दुर्व्यवहार के साथ-साथ थानाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया गया है. गिरफ्तार दोनों पिता पुत्र मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वां गाँव निवासी बताये जा रहे हैं.
You might also like

Comments are closed.