Abhi Bharat

खाकी वर्दी का रौब अपराधियों के बजाये पत्रकार पर, बिना किसी कारण पत्रकार को घंटो हाजत में रखा बंद

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में गिरती विधि व्यवस्था के बीच रविवार को पुलिस की खाकी वर्दी का रौब अपराधियों के बजाये पत्रकार पर हावी होते दिखा. नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने एक पत्रकार की न सिर्फ जमकर पिटाई कर डाली बल्कि उसे थाना हाजत में घंटो बंद किये रखा.

दरअसल, सीवान दैनिक जागरण अखबार के एक पत्रकार आशुतोष कुमार सदर अस्पताल में संवाद संकलन करने गये थे जहाँ एक चिकित्सक डॉ नेसार अहमद को पत्रकार द्वारा संकलित की जा रही खबर नागवार गुजरी और उन्होंने पत्रकार के साथ बकझक करते हुए अस्पताल में मौजूद सिपाहियों के हवाले करा दिया और नगर थाना को इसकी सुचना दी. सुचना मिलने पर नगर थाना इन्सपेक्टर सुबोध कुमार दल बल के साथ अस्पताल पहुँच पत्रकार की पिटाई करते हुए उसे पुलिस जीप में डाल थाना के हाजत में लाकर बंद कर दिए. मामले की जानकारी होने पर जब सभी पत्रकार नगर थाना पहुंचे तो इंसपेक्टर ने पी आर बांड भरा कर पत्रकार को अपनी गिरफ्त से छोड़ दिया लेकिन पत्रकार द्वारा चिकित्सक के विरुद्ध लिखित शिकायत देने के बावजूद कोई कारवाई नहीं किया.

गौरतलब है कि सीवान में पिछले 15 दिनों के अन्दर हत्या, गोली बारी व लूट सहित दर्जन भर से ज्यादा आपराधिक वारदाते हो चुकी हैं. वहीं जिले के एसपी पिछले दो माह से लगातार अवकाश पर चल रहे हैं.पुलिस और चिकित्सको के इस रवैये के विरोध में कल जिले के पत्रकारों की एक आपात बैठक आहूत की गयी है.

You might also like

Comments are closed.