सीवान : दरौंदा में शराब की बिक्री के खिलाफ लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
सीवान के दरौंदा में खुलेआम हो शराब की खरीद-बिक्री से परेशान स्थानीय लोगों ने रविवार को सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन कारी लोगों का कहना था कि राज्य में शराबबंदी के बावजूद दरौंदा प्रखंड में हर जगह खुलेआम शराब तस्करों द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है. लोगों का आरोप था कि दरौंदा के मडसरा, नंदा टोला और धनौती में शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.
स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया. लोगों ने कहा कि यहां सुबह शाम दारू की सप्लाई गांव में की जाती है और लोग दारू पीकर गाली-गलौज जी करते हैं. जिससे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर बुरा असर पड़ रहा है. पुलिस और प्रशासन द्वारा सब कुछ देखते हुए भी कुछ नहीं किया जा रहा है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.