सीवान में जेपी चौक पर लोगों ने पॉकेटमारी के आरोप में युवक को पीटा, आंदर में दो पॉकेटमार धरायें
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में मंगलवार को लोगों ने एक युवक को पकड़ सरे बाजार उसकी जमकर पिटाई कर डाली. घटना नगर थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्तम जेपी चौक की है. लोगों का आरोप था कि युवक ने राह चल रहे एक व्यक्ति की जेब से रूपये की चोरी की है. वहीं बाद में पहुंची नगर थाना पुलिस ने युवक को लोगों से अपनी कस्टडी में ले लिया.
बताया जाता है कि मंगलवार को जेपी चौक पर एक व्यक्ति ने अपनी जेब से रुपये चुराने का आरोप लगते हुए एक युवक को पकड शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आसपास गुजर रहे लोगों ने उस युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी और जमकर उसपर अपना हाथ साफ़ किया. वहीं पकडे गये युवक का कहना था कि उसने रूपये जेब से चोरी नहीं की बल्कि सड़क पर गिरी हुयी मिली जिसे उठता देख व्यक्ति ने उसे पकड लिया और झूठ मुठ का शोर मचाया. लेकिन लोग उसकी बातों की परवाह किये बगैर उसे पिटते रहें. इस दरम्यान शोर मचने वाले व्यक्ति ने पकडे गये युवक से रूपए ले लिया और वहां से चलते बना.
वहीं घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसे नगर थाना ले आई. नगर थानाध्यक्ष सह इन्स्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. लिहाजा, उससे पीआर बांड भरा कर छोड़ दिया जाएगा.
उधर, आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार में सोमवार की संध्या बाजार के ग्रामीणो ने पॉकेट मारी के आरोप में दो चोरो को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. मंगलवार को पुलिस ने दोनों चोरो को जेल भेज दिया. इस सबंध में एमएच नगर थाना के सैदपुरा गांव निवासी रामएकबाल प्रसाद ने आंदर थाना में आवेदन देकर बताया कि मैं सेंट्रल बैंक आंदर से रुपया निकालकर गांव जा रहा था कि अचानक पीछे से दो युवक आए और मेरी पेंट के पीछे के पॉकेट से 53 सौ रुपया निकाल कर भागने लगें. जब मैं हल्ला हंगामा किया तो बाजार में उपस्थित ग्रामीणो ने चोरो को पकड़ लिया और आंदर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं आंदर थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि पकडे गये दोनों चोर उत्तर प्रदेश बलिया जिला के मनियर गांव निवासी अविनाश तिवारी व सुरेश तिवारी हैं जिन्हें जेल भेज दिया गया.
Comments are closed.