सीवान : बड़हरिया में चेहल्लुम को लेकर प्रखंड सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित
सीवान के बड़हरिया प्रखंड में चेहल्लुम को लेकर प्रखंड सभागार में बुधवार की शाम 5 बजे एसडीएम रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.
एसडीएम रामबाबू बैठा एवं एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को स्वागत के साथ सभी से चेहल्लुम पर्व शांति से मनाने की अपील की. इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोग एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए. बैठक में एसडीएम रामबाबू बैठा एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय ने सभी गणमान्य एवं जनप्रतिनिधियों के विचारों को सुन उस पर अमल करने का आश्वासन दिया. दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि आगे चेहल्लुम पर्व, दशहरा पर्व और बड़हरिया नगर पंचायत का चुनाव भी है. इसी मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई है. इसमें सभी सम्मानित जनता की सहयोग की आवश्यकता है, ताकि दोनों पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो सके. इसके लिए प्रशासन सहयोग के लिए हमेशा तैयार है.
वहीं एसडीएम जितेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि माहौल खराब करने वाले अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों पर प्रशासन की भी नजर है. ऐसे तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और सम्मानित गणमान्य लोग और जनप्रतिनिधि भी ऐसे तत्वों पर नजर रखें और उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.
मौके पर पूर्व मुखिया अली इमाम खान, कोइरीगावां मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, कांग्रेसी नेता फजले हक, पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंद्रवंशी, अमीरुल्लाह सैफी, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, कामरेड कलामुद्दीन अहमद, सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा, शमीम अहमद खान, पूर्व भाजपा अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, रहीमउल्ला खान, वीरेंद्र गिरि, जकारिया खान, इम्तियाज अहमद खान, उप प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र साह, मुखिया संजय प्रसाद, बीडीसी मकसूद आलम, बजरंग दल के रंजन सिंह, प्रो तारीख सुज्जा, बच्चा सिंह, मुखिया चंद्रमा राम समेत दोनों समुदायों के सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल थे. वहीं बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, अंचला अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर, राजस्व अधिकारी राकेश आनंद, जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी भी उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.