सीवान : सरस्वती पूजा को लेकर बड़हरिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
सीवान के बड़हरिया में शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजनोत्सव संपन्न कराने को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अंचला अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
बैठक में थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि एवं आम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. अंचला अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व की तरह ही इस बार भी सरस्वती पूजा शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में क्षेत्र में मनाए. पूजा स्थल पर डीजे पर प्रतिबंध है. उन्होंने पूजा कमेटियों से हुड़दंगियो पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना देने की बात कही. वहीं थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि सरकार के कोविड-19 को लेकर जारी दिशानिर्देश का पालन करते हुए आयोजकों द्वारा पूजा की जाएगी. जहां सभी लोग मास्क पहनकर भाग लेंगे. पूजा स्थल पर डीजे का प्रयोग नहीं करना है. बिना किसी तामझाम का अगले दिन विसर्जन करने की बात कही.
मौके पर एसआई राजेश कुमार, एएसआई शैलेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक भारती कुमारी, सोनम कुमारी, पूर्व मुखिया बीरेंद्र साह, सुनील कुमार चंदेल, मुखिया चंद्रमा राम, मुखिया मुन्ना यादव, सरपंच झामरू यादव, सामाजिक कार्यकर्ता दाऊद खान सहित दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.