सीवान : बड़हरिया में चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
राकेश रंजन गिरि
सीवान के बड़हरिया थाना परिसर में सोमवार को चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुयी. बड़हरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के अध्यक्षता में हुयी इस बैठक में दोनो समुदाय के लोग उपस्थित हुए. जहाँ सभी लोगो ने अपनी-अपनी समस्याओं को बताया.
वहीं लोगो की समस्यायों को सुन थानाध्यक्ष ने दोनों समुदाय के लोगो को तुरंत निदान करने का आश्वाशन दिया. उन्होंने कहा कि पर्व से पहले सभी समस्यायों को हल कर लिया जाएगा. साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी लाइसेंसधारी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बगैर लाइसेंस लिए अखाड़ा निकलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि लाइसेंस के लिए फ़ोटो देना अनिवार्य है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मोहर्रम पर्व में थोड़ी सी चूक के वजह से कुछ माहौल खराब हो गया था. चूंकि इसीलिए फिर ऐसा माहौल न हो करबला बाजार पर इस बार सीसी टीवी कैमरा लगाया जाएगा और हर चोक चौराहा पर वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी. प्रसाशन का भरपूर इंतजाम किया जाएगा. जगह जगह पर प्रशासनिक कैंप भी लगाया जायेगें. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा और निर्दोष को घबराने की जरूरत नही है. उन्होंने कहा कि आप सब पर्व को खुशी खुशी मनाये. आप सब एक नमूना पेश करे और शांति के साथ इस पर्व को मनाये कही भी किसी तरह की अफवाह की सूचना पर ध्यान न दे. असामाजिक तत्व पर खास ध्यान दे और तुरन्त सूचना दें. पुलिस हर पल आप की सेवा के लिए हाजिर है और उस असामाजिक तत्व को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
बैठक में मुखीया पति नसीम अख्तर, प्रो तारिक सूजा, कलाम खान, सवालिया प्रसाद, शमीम खान, राज किशोर व रघुनाथ प्रसाद सहित दोनो समुदाय से ससैकड़ों लोग मौजूद रहें.
Comments are closed.