सीवान : बड़हरिया में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
सीवान के बड़हरिया थाना परिसर में ईद को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश एवं थाना प्रभारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
बैठक में अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश ने सभी लोगों को ईद पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि ईद पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक है. यह खुशी का त्यौहार है. लेकिन आप सभी अपने आप को सुरक्षित रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के आदेशों का पालन करते हुए ईद पर्व का त्यौहार मनाए. ईद के दिन ईदगाह में नमाज पढ़ने को लेकर अंचलाधिकारी ने कहा कि जिला से जो भी आदेश आता है. उसका हर हाल में अनुपालन कराया जाएगा. वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन में किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं रहेगी.
बैठक में मुख्य रूप से एसआई राजेश कुमार, वीरेंद्र शाह, मुखिया पति नसीम अहमद, सरपंच मोहम्मद यासीन, साबिर खान, लियाकत अली, प्रेम प्रकाश सोनी, सुनील चंदेल एवं डॉ शाहिद अली खान आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.