सीवान : चेहल्लुम को लेकर नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
सीवान में रविवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी जय प्रकाश पंडित ने किया.
बैठक में मुख्य रूप से आगामी 17 सितंबर की रात्रि और 18 सितंबर की संध्या में पर्व के सफल आयोजन पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सारे अखाड़ों के अनुज्ञप्ति धारी उपस्थित हुए. थानाध्यक्ष ने चेहल्लुम के अवसर पर निकाली जाने वाले अफसरों की सूची तैयार किया. थानाध्यक्ष महोदय ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर में कुल 40 से ज्यादा स्थानों पर पुलिस बल तथा दंडाधिकारियो की तैनाती की जाएगी. थानाध्यक्ष ने उपस्थित शांति समिति के सदस्यों तथा सारे अनुज्ञप्तिधारियों से आग्रह किया कि प्रेम,सौहार्द और बलिदान के पर्व को अनुशासन के साथ अखाड़ा निकालें और इस पर्व को सफल बनावे. अंत में सभा अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सारे लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
मौके पर मुमताज अहमद, इंतखाब अहमद, प्रो असरार अहमद, प्रमिल कुमार गोप, राजीव रंजन राजू, फजल अली, मो कलीम, सलीम सिद्दीकी, उमर फरीद, विजय सोनी, मुन्ना प्रधान, दयानंद प्रसाद, सुग्रीव सोनी, इरशाद अहमद, अली अशरफ, गुलाम सरवर, संतोष कुमार, उत्तम कुमार, नौशाद अहमद, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद नूर इस्लाम व मोहम्मद सलाहुद्दीन मौजूद थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.